पंजाब के फिरोजपुर के जीरा स्थित शराब फैक्ट्री के बाहर एक बार फिर माहौल तनावपूर्ण हो गया है। किसान बाहर से शराब फैक्ट्री गेट के पास कंक्रीट के मोर्चे की ओर बढ़ रहे हैं। पुलिस ने वहां बैरिकेडिंग कर किसानों को रोकने की कोशिश की। इस बीच प्रदर्शनकारी किसान राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली लिंक रोड से बैरिकेड तोड़कर कंक्रीट के मोर्चे की ओर बढ़ रहे हैं। किसान जोगिंदर सिंह उगराहां संगठन से जुड़े हैं। वहीं दूसरी और पुलिस ड्रोन की मदद से पूरी घटना पर नजर रख रही है। जबकि पहले पंजाब पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रण में बताया जा रहा था। मामले की सुनवाई 20 दिसंबर को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में होनी है। लेकिन इससे पहले पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में विफल रही है। एक दिन पहले खोला था गेट पंजाब पुलिस ने 18 दिसंबर को सख्त कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री के गेट के मुख्य धरने से करीब 1 किमी दूर लगे दूसरे गेट के पास से उठाया गया था ताकि फैक्ट्री कर्मियों का आवागमन एवं अन्य प्रकार के कार्य सुचारू रूप से होते रहें। इस दौरान हंगामा होने पर प्रदर्शनकारियों के नेशनल हाइवे की और जाने के दौरान कई महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया था। पर आसपास के गांव के किसान व अन्य प्रदर्शनकारियों द्वारा शराब की फैक्ट्री नहीं चलने देने की चेतावनी दी गई थी। पुलिस ने करीब 1 किमी दूर चल रहे धरने को उठा दिया था पर फैक्ट्री के गेट के पास मुख्य धरना श्री अखंड पाठ साहिब का पाठ जारी रहने के चलते नहीं उठाया गया था। पुलिस ने हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद अगली कार्रवाई करने की बात कही थी लेकिन उससे पहले ही आज हंगामा हो गया।