भारतीय जल सेना (नेवी) में अग्नीवीर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। नेवी में नौकरी करने के इच्छुक युवा अब 28 दिसंबर, 2022 तक सरकारी वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। योग्यता रखने वाले पुरुष व महिला उम्मीदवारों को नेवी ने ये सुनहरा मौका प्रदान किया है। नियमानुसार सभी उम्मीदवार अविवाहित होने चाहिए। वहीं भर्ती मुहिम का उद्देश्य कुल 1500 पदों को भरना हैं, इनमें से 1400 पद अग्नीवीर (SSR)– 01/2023 बैच के लिए हैं और 100 पद अग्नीवीर (MR) – 01/2023 बैच के लिए हैं।
योग्यता
उम्मीदवार ने स्कूल शिक्षा के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित व भौतिक विज्ञान के साथ 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए। कैमिस्ट्री, बायोलॉजी, कंप्यूटर साइंस में से कम से कम एक विषय पास किया होना चाहिए।
आयु सीमा
भर्ती के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 मई 2002 से 31 अक्टूबर 2005 के बीच होना चाहिए। यानि उम्मीदवार की उम्र 17.5 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए।
एप्लीकेशन फीस
उम्मीदवार को भर्ती के तहत नैट बैंकिंग का यूज करके या वीजा, मास्टर, रूपए क्रैडिट, डैबिट कार्ड, यूपीआई का यूज करके आनलाइन आवेदन देने के लिए 550 रुपए की परीक्षा फीस व 18 फीसदी जीएसटी का भुगतान करना होगा। इसके लिए भारतीय जल सेना की आधिकारित वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है।