पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर सूफी गायक कंवर ग्रेवाल के मोहाली स्थित अपार्टमेंट में आज सुबह ही इंकम टैक्स ( IT ) की रेड हुई है। खबर लिखे जाने तक करीब 2 घंटे से टीम ग्रेवाल से पूछताछ कर रही है। सुबह ही टीम कंवर के अपार्टमेंट पहुंच गई थी और इस दौरान गायक घर पर ही मौजूद थे। दूसरी तरफ अन्य पंजाबी गायक रंजीत बावा के बटाला स्थित घर और पीए डिप्टी वोहरा के बटाला स्थित आवास पर इंकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड की। साथ ही बावा के चंडीगढ़ स्थित एक दफ्तर पर भी इंकम टैक्स टीम द्वारा रेड किए जाने की सूचना है। हालांकि सूत्रों की माने तो यह छापेमारी किसान आंदोलन से जुड़ी है। दोनों ही गायकों ने किसान आंदोलन में काफी सक्रियता दिखाई थी। आंदोलन के दौरान जहां कंवर ग्रेवाल के गाने को काफी पसंद किया गया था, वहीं बाद में इस गाने को बैन भी कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक रंजीत बावा ने किसानों के संघर्ष में लाखों रुपये दान किए थे। इसे लेकर इंकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गायक के घर, दफ्तर और पीए के घर पर रेड की है। फिलहाल टीमें अपना काम कर रही हैं, इसलिए अभी तक मीडिया या सार्वजनिक तौर पर कुछ भी बयान नहीं किया गया है। उक्त दोनों मामलों में जांच जारी है।