पंजाब पटियाला गेट नाभा के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मैनेजर समेत 3 लोगों पर खाते से 21 लाख रुपए निकालने के आरोप लगे हैं। थाना कोतवाली नाभा पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान पटियाला गेट नाभा ब्रांच के चीफ मैनेजर सुशील कुमार, बुध राम वाली गली निवासी पूजा शर्मा और उत्तर प्रदेश के रहने वाले परजिंदर कुमार के रूप में हुई है।
मामले में अकाउंट होल्डर नाभा स्थित मान कोठी गिला स्ट्रीट निवासी पुरुषोत्तम दास ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में बताया कि आरोपियों ने मिलीभगत से अलग-अलग तारीखों में उसके बैंक खाते से कुल 21 लाख रुपए निकाले हैं। इस संबंध में शिकायतकर्ता ने पुलिस को वे सभी तिथि भी बताई हैं, जिनमें उनके खाते से नकदी निकाली गई है।
जाली दस्तावेज तैयार कर निकाली राशि
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उनके बैंक खाते से नकदी निकालने से पहले फर्जी दस्तावेज तैयार किए। इसके बाद उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर आरोपियों ने अलग अलग समय पर कैश निकाला। जिस समय कैश निकला उसे पता नहीं चला। केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की आगामी जांच में जुटी है।