फाइनल काउंटडाउन शुरुः फीफा वर्ल्ड कप में आज फ्रांस और अर्जेंटीना भिड़ेंगे

0
68

फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल काउंटडाउन शुरु हो चुका है और आज डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस का सामना दो बार की विजेता अर्जेंटीना से कतर के लुसैल स्टेडियम में होगा। फ्रांस को जिताने का जिम्मा स्टार स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे और ओलिवर जिरूड जैसे खिलाड़ियों के कंधों पर होगा। वहीं अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी फाइनल मैच को जीतकर वर्ल्ड कप से खिताबी जीत के साथ विदाई लेना चाहेंगे।

फाइनल रात साढ़े आठ बजे होगा शुरू

अर्जेंटीना और फ्रांस का खिताबी मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात साढ़े आठ बजे शुरू होगा। फाइनल का अहम पहलु लियोनल मेसी के इमोशंस से जुड़ा है क्योंकि वर्षों से मेसी ट्रॉफी जीतने का सपना संजोए हैं और इस बार उनके पास इस ट्रॉफी को पाने का ये आखिरी मौका है। क्योंकि मेसी कप के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं। हालांकि अर्जेंटीना के सामने मौजूदा चैंपियन और मजबूत टीम फ्रांस है, जिसे हराना उनके लिए आसान नहीं रहेगा। फ्रांस लगातार दूसरी बार खिताबी जीत पाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। हालांकि दोनों टीमें दो-दो बार यह ट्रॉफी जीत चुकी हैं।

अर्जेंटीना पर 36 साल बाद खिताब जीतने का मौका

अर्जेंटीना ने 1978 और 1986, जबकि फ्रांस ने 1998 और 2018 में यह खिताब जीता था। अर्जेंटीना के पास 36 साल बाद पहली बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हासिल करने का मौका है। वहीं, फ्रांस लगातार दूसरी बार खिताब जीतने से एक कदम दूर है। वहीं दोनों टीमों के कोच मेसी और एम्बाप्पे को घेरने की कोशिश करेंगे ताकि वे गोल नहीं कर सकें। इसका फायदा अन्य खिलाड़ियों को मिल सकता है और उन्हें गोल करने का मौका मिल सकता है। मेसी पहले भी फाइनल में खेल चुके हैं, लेकिन उनकी टीम 2014 में जर्मनी से हार गई थी। एम्बाप्पे के रहते हुए फ्रांस ने 2018 में क्रोएशिया को हराकर कप जीता था। 

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

फाइनल के दौरान जहां अर्जेंटीना के लियोनल मेसी, जूलियन अल्वारेज, एमिलियानो मार्टिनेज, नहुएल मोलिना, एंजो फर्नांडीज पर और फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे, एंटोनी ग्रीजमैन, ह्यूगो लोरिस, राफेल वरान और आरेलियन टुचोमनी पर नजर रहेगी।

क्रोएशिया को तीसरा स्थान

फीफा वर्ल्ड कप में शनिवार को थर्ड प्लेस के मुकाबले में क्रोएशिया ने मोरक्को को 2-1 से हराया। इसी के साथ क्रोएशिया ने फीफा वर्ल्ड कप में तीसरा स्थान हासिल किया। उसे ब्रॉन्ज मेडल मिला। इससे पहले 1998 में पहली बार क्रोएशिया ने फीफा वर्ल्ड कप खेला था। उस दौरान भी टीम ने तीसरी पोजीशन हासिल की थी। क्रोएशिया के जोस्को ग्वार्डिओल ने 7वें और मिस्लॉव ऑरसिच ने 42वें मिनट में गोल दागा। मोरक्को के लिए एकमात्र गोल डिफेंडर अशरफ दारी ने 9वें मिनट में किया। इस मैच से पहले भी दोनों टीमें इसी टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भिड़ी थी। दोनों ने वहां ड्रॉ खेला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here