बच्चों को खाना खिलाने के भी नहीं थे पैसे : उधार 500 मांगे और लोगों ने दिए 54 लाख रुपए

0
63

पति की मौत के बाद गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रही 46 साल की सुभद्रा की किस्मत उसके बच्चे की स्कूल टीचर ने बदल दी। बच्चों को खाना-खिलाने के लिए पैसों को तरस रही केरल की इस महिला ने अपने बच्चों की महिला टीचर से 500 रुपए उधार मांगे । लेकिन बाद में उसकी कहानी सुनकर लोगों ने उन्हें 54 लाख रुपए से अधिक दान में दिए।केरल में आर्थिक तंगी से गुजर रही एक महिला की अपनों ने तो नहीं पर अजनबियों ने दिल खोलकर मदद की। सोशल मीडिया पर क्राउडफंडिंग के जरिए महिला को 50 लाख रुपए से अधिक का डोनेशन मिला है।

पहले तो टीचर ने 1000 हजार रुपए देकर मदद की

घर में बच्चों के लिए जब खाने को कुछ नहीं बचा तो ये मां तड़पते हुए मजबूरी में टीचर के पास 500 रुपए उधार मांगने गई थी। हालांकि टीचर ने उसकी हालत को देखते हुए उसे 1000 रुपए दिए इसके बाद टीचर गिरिजा सुभद्रा के घर गईं और पाया कि वे सच में बहुत गरीबी में जीवन व्यतीत कर रही थीं। बाद में उसी टीचर ने महिला की मदद के लिए क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 46 साल की सुभद्रा पति की मौत के बाद गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रही थीं और उनके पास बच्चों को खाना-खिलाने तक के पैसे नहीं थे ।

रसोई में मुट्ठी भर अनाज था

बीते शुक्रवार को सुभद्रा स्थानीय स्कूल की टीचर गिरिजा हरिकुमार के पास मदद के लिए पहुंचीं थीं क्योंकि घर में खाने के लिए कुछ नहीं था। वहीं टीचर ने बताया कि सुभद्रा को छोटी रकम देने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि यह परिवार के लिए अपर्याप्त होगा। इसलिए क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया । ताकि बड़ी रकम इकट्ठी की जा सके। गिरिजा कहती हैं- रसोई में मुट्ठी भर अनाज था और बच्चों के पास खाने के लिए कुछ नहीं था। टीचर के पास मदद मांगने गई सुभद्रा की हालत देखकर वो टीचर भावुक हो गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्राउडफंडिंग अभियान शुरू कर दिया ताकि कुछ अधिक पैसे जुटाकर उनकी मदद की जा सके।

खाते में आ चुके हैं 54 लाख 30 हजार रुपए

सोमवार तक सुभद्रा को क्राउडफंडिंग से 54 लाख 30 हजार रुपए मिल चुके थे। सुभद्रा नौकरी नहीं कर सकती थीं क्योंकि उनके तीन बेटों में सबसे छोटे को ‘सेरेब्रल पाल्सी’ (Cerebral Palsy) की समस्या है। ऐसे में उस बच्चे की निरंतर देखभाल की जरूरत होती है। गिरिजा हरिकुमार ने सुभद्रा के परिवार की हालत के बारे में फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी। इस पोस्ट में उन्होंने लोगों से सुभद्रा की मदद करने की अपील की। पोस्ट में सुभद्रा के बैंक खाते की डिटेल भी दी गई थी। देखते ही देखते पोस्ट वायरल हो गई और सुभद्रा के खाते में 50 लाख रुपए से अधिक आ गए। अजनबियों ने उनके खाते में जमकर दान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here