मनरेगा फंड में गबन करने पर विजिलेंस ने महिला सरपंच पर मामला किया दर्ज

0
61
मनरेगा फंड में गबन करने पर विजिलेंस ने एक महिला सरपंच, दो मनरेगा कर्मचारियों और एक निजी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राज्य में पंजाब सतर्कता ब्यूरो द्वारा चलाई जा रही भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत ये कार्रवाई हुई है। महिला सरपंच, दो मनरेगा कर्मचारियों और एक निजी व्यक्ति के खिलाफ मनरेगा फंड में 2,16,510 रुपये गबन का मामला सामने आया है। इस मामले में ग्राम पंचायत कोट जसपत जिला तरनतारन की सरपंच अमनदीप कौर को गिरफ्तार किया गया है जबकि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विजिलेंस टीमों का गठन किया गया है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्टेट विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत कोट जसपत जिला तरनतारन की सरपंच अमनदीप कौर, ग्राम रोजगार सहायक मनरेगा जोधवीर सिंह, कोट जसपत ग्राम पंचायत मनरेगा तकनीकी सहायक तरुणप्रीत सिंह और आरोपी की मदद सरकारी धन का गबन करने वाले एक निजी व्यक्ति प्रेम सिंह के खिलाफ शिकायत की समुचित जांच के बाद ही आरोपी के खिलाफ गबन का मामला दर्ज किया गया है।

प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि उक्त आरोपियों ने गांव में मनरेगा योजना के तहत मजदूरों के आपस में मिलीभगत कर फर्जी मस्टर रोल तैयार कर उनके नाम पर दैनिक वेतन के फर्जी बिल बनवाए। ये अपने परिचितों के बैंक से वेतन निकाल लेते हैं। विवेचना में यह सिद्ध हुआ है कि अभियुक्तों ने अपने निहित स्वार्थों के लिए सरकारी पदों का गबन किया है और सरकारी धन को ठगा है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस संबंध में पुलिस स्टेशन विजीलैंस ब्यूरो अमृतसर में आईपीसी की धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120-बी और रोकथाम की धारा 13(1)ए, 13(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। भ्रष्टाचार अधिनियम की और मामले की आगे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here