अर्जेंटीना ने रविवार को खेले गए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी का 36 साल का सूखा खत्म करने का सपना भी पूरा हुआ। वहीं 20 साल के बाद ट्राफी यूरोप से बाहर भी गई है। वैसे तो फाइनल मैच पहले से ही काफी रोमांच भरा था लेकिन मैच के अंत तक सबकी सांसे थमी रहीं। खासकर मैच का सैकेंड हाफ काफी दिलचस्प रहा, जब अंर्जेंटीना के दो गोल की बराबरी फ्रांस के एम्बाप्पे ने 97 सैकेंड के भीतर ही कर दी। निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थी। एक्स्ट्रा टाइम के बाद मुकाबला 3-3 की बराबरी पर पहुंच गया। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ। फाइनल में मेसी ने दो गोल किए। फ्रांस के लिए किलियन एमबाप्पे ने हैट्रिक जमाई। वहीं मेसी गोल्डन बूट हासिल नहीं कर सके। उन्हें गोल्डन बॉल से संतोष करना पड़ा। जबकि एम्बाप्पे को गोल्डन बूट मिला।
अर्जेंटीना का ओवरऑल तीसरा खिताब
अर्जेंटीना ने 36 साल बाद वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले उसे 1986 में खिताबी कामयाबी मिली थी। अर्जेंटीना का यह ओवरऑल तीसरा खिताब है। टीम 1978 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। वहीं, फ्रांस का लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना अधूरा रहा गया। टीम 2018 में चैंपियन बनी थी। फ्रांस दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में हारा है। इससे पहले उसे 2006 में इटली के खिलाफ फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में हार मिली थी।
मेसी ने पेनल्टी से दागा गोल
मैच में अर्जेंटीना ने शुरू से ही फ्रांस पर दबाव बनाए रखा। मैच के 21वें मिनट में अर्जेंटीना के एंजल डी मारिया फ्रांस के पेनल्टी बॉक्स की ओर बॉल लेकर दौड़े। वह लेफ्ट विंग से दौड़ लगाकर बॉक्स के अंदर पहुंचे। लेकिन, फ्रांस के ओस्मान डेम्बेले ने उन पर फाउल कर दिया। फाउल के बाद रेफरी ने अर्जंटीना को पेनल्टी दे दी। मेसी ने पेनल्टी ली और बॉल को बॉटम राइट कार्नर पर शूट करके नेट के अंदर पहुंचा दिया।
चैंपियन को 42 मिलियन डॉलर प्राइज
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर ट्रॉफी जीत ली। चैंपियन टीम को 348 करोड़ रुपए (42 मिलियन डॉलर) की प्राइज मनी मिली। फाइनल हार कर रनर-अप रहे फ्रांस को भी 248 करोड़ रुपए मिले। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 32 टीमों में कुल 1346 करोड़ रुपए बांटे गए