शैली ओबरॉय होंगी दिल्ली की मेयर पद उम्मीदवार

0
66

दिल्ली में एमसीडी चुनाव में बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के नाम के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आप की शैली ओबरॉय मेयर पद उम्मीदवार होंगी। एमसीडी चुनाव जीतने के बाद से ही दिल्ली के नए मेयर को लेकर चर्चाएं तेज थीं। शुक्रवार को हुई पीएसी की बैठक में शैली का नाम पर फाइनल सहमति हुई।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पीएसी की बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में एमसीडी के लिए छह नाम तय किए गए। इसमें पटेल नगर से पार्षद चुनी गईं शैली ओबेरॉय को मेयर पद के उम्मीदवार लिए चुना गया।

इसके अलावा मटिया महल से पार्षद चुने गए आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार लिए चुना गया है। साथ ही चार स्टैंडिंग कमेटी मेंबर के नाम भी चुने गए। इसमें करावल नगर से पार्षद आमिल मलिक, हरि नगर से पार्षद रमिंदर कौर, सीमापुरी से पार्षद मोहिनी जीनवाल, जंगपुरा से पार्षद सारिका चौधरी शामिल हैं।

वहीं मेयर पद उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) राष्ट्रीय राजधानी की बेहतरी के लिए सभी पार्षदों के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से काम करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। उन्होंने कहा ‘आप’ के पार्षद पहले ही अपने-अपने वार्ड में काम शुरू कर चुके हैं और शहर में साफ-सफाई रखने व कूड़े की समस्या के समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी।

ओबरॉय ने कहा, “एमसीडी में मेरा खास ध्यान शहर की बेहतरी के लिए सभी पार्षदों के साथ मिलकर काम करना होगा। हमने अपने-अपने वार्ड में काम शुरू कर दिया है और अभी कचरे की समस्या को हल करना हमारी प्राथमिकता है।”ओबरॉय (39) ने पूर्वी पटेल नगर वार्ड से नगर निकाय चुनाव जीता है, जिसे दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता का गृह क्षेत्र माना जाता है। ओबरॉय दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाती हैं और उन्होंने आईआईएम, कोझिकोड से प्रबंधन की पढ़ाई की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here