हिंदू नेता से फिरौती मांगी: न देने पर सुधीर सूरी जैसा हश्र करने की धमकी

0
59

अमृतसर में शिव सेना पंजाब के जिला प्रधान रमेश भारद्वाज उर्फ टीटू बॉक्सर को फिरौती के लिए लगतारा धमकियां मिल रही हैं। थाना इस्लामाबाद में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचे रमेश भारद्वाज ने जानकारी दी कि उन्हें बीते 10 दिनों से लगातार फोन पर धमकियां मिल रही हैं। उन्हें सबसे पहली कॉल 8 दिसंबर को विदेशी नंबर से आई थी। फोन करने वाले ने 10 लाख रुपए की मांग की और एक हफ्ते का समय दिया। गौरतलब है कि अमृतसर में सुधीर सूरी की हत्या के बाद उक्त हिंदु नेता को बीते 10 दिनों से लगातार फिरौती के लिए धमकियां मिल रही हैं। हिंदू नेता ने पुलिस कमिश्नर से परिवार व उनके लिए सुरक्षा की अपील की है। इतना ही नहीं, फिरौती की मांग करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की है।

एक सप्ताह बाद तीन बार कॉल
रमेश भारद्वाज ने बताया कि दूसरी बार उन्हें पूरे एक सप्ताह के बाद 15 दिसंबर को दिन में तीन बार +17207280999 नंबर से कॉल की गई। तीनों बार सामने से आरोपियों ने 10 लाख रुपए देने की मांग की और जान से मारने की धमकी दी। हालांकि रमेश ने आरोपियों को अपने कारोबार के बारे में और 10 लाख रुपए अरेंज ना कर पाने के बारे में भी बताया लेकिन आरोपियों ने सुधीर सूरी की तरह ही उनका हश्र करने की धमकियां दे दी है।

12:15 बजे फिर मिलने लगी धमकियां
थाना इस्लामाबाद की पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद भी लगातार धमकी भरे फोन आना जारी है। रमेश ने जानकारी दी कि आज शनिवार तकरीबन 12:15 बजे उन्हें फिर +923268845206 से फिर से फोन आ रहे हैं। आरोपी पैसे देने के लिए दबाव बना रहे हैं। पुलिस ने थाना इस्लामाबाद में हिंदू नेता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC 384,387 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल साइबर सेल की मदद ली जा रही है और फोन करने वालों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here