चीन के शिंजियांग प्रांत में अक्सू क्षेत्र में सोमवार सुबह 5.19 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने बताया कि चीन के शिंजियांग उइघुर स्वायत्त क्षेत्र में अक्सू प्रान्त से घिरे उप-प्रान्त स्तर के शहर अरल में रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया।