पाकिस्तान के बलूचिस्तान में रविवार सुबह एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तानी मीडिया डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा लसबेला जिले में हुआ। बस में करीब 48 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक, बस की रफ्तार काफी तेज थी। इसके बाद वो ब्रिज के पिलर से टकराकर खाई में गिर गई। अब तक एक महिला और एक बच्चे समेत 3 लोगों को बचाया गया है।