उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत का रोका (सगाई) एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट के बेटी राधिका के साथ हो गया है। राजस्थान के श्रीनाथ जी में दोनों परिवारों और नजदीकी रिश्तेदारों की मौजूदगी में रोका की रस्में निभाई गईं। अनंत और राधिका बचपन के दोस्त हैं। रिलायंस ग्रुप ने प्रेस रिलीज जारी करके इसकी जानकारी दी है।
बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे भी अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं । गुरुवार को राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में अनंत अंबानी का राधिका मर्चेंट के साथ रोका हुआ। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द दोनों सात फेरे ले सकते हैं। परिवार के सदस्यों और खास दोस्तों की उपस्थिति ये कार्यक्रम संपन्न हुआ।
गौरतलब है कि हफ्तेभर में ही मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर दूसरी खुशी आई है। पहले जहां बेटी ईशा अंबानी के जुड़वां बच्चे पहली बार घर पहुंचे थे। वहीं अब उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी का राधिका के साथ रोका हुआ है। आकाश और ईशा के साथ ही अनंत अंबानी भी रिलायंस समूह में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
10 अप्रैल 1995 को जन्मे अनंत अंबानी रिलायंस ग्रुप में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पिता मुकेश अंबानी ने अनंत को रिलायंस के न्यू एनर्जी कारोबार की कमान सौंपी है। फिलहाल वे रिलायंस 02C और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के डायरेक्टर हैं।