अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग पोर्टल शुरूः पहले चरण में जाएंगे प्रिंसिपलों के दो ग्रुप

0
65
मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा देने के वादे को अमलीजामा पहनाते हुए पहले चरण में प्रिंसिपलों के दो ग्रुपों को सिंगापुर भेजा जा रहा है। सिंगापुर के नामी संस्थानों प्रिंसिपल एकेडमी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में प्रशिक्षण देने का फैसला किया है। 

शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के इस निर्णय के अनुसार पहले चरण में प्रिंसिपलों के दो समूह सिंगापुर के नामी संस्थानों, प्रिंसिपलों और राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान में प्रशिक्षण के लिए भेजे जा रहे हैं। बैंस ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए भेजे जाने वाले प्रिंसिपलों के चयन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और प्रशिक्षण लेने के इच्छुक प्रिंसिपल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। यह पोर्टल 26 दिसंबर तक खुला रहेगा।

उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर 2022 को स्कूलों में होने वाली पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का वीडियो संदेश सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों को जागरूक करने की कोशिश को दर्शाता है कि पंजाब सरकार पंजाब सरकार की बेहतरी के लिए काम कर रही है। इस मौके पर वीरेंद्र कुमार शर्मा महानिदेशक पुलिस शिक्षा व तेजदीप सिंह सैनी निदेशक शिक्षा विभाग पंजाब भी उनके साथ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here