चारों साहिबजादों की वीरता का पाठ स्कूलों में पढ़ाया जाए, राघव चड्ढा की संसद में मांग

0
61

चार साहिबजादों और माता गुजरी की महान शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित करने की मांग पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने करते हुए कहा कि चारों साहिबजादों की वीरता का पाठ स्कूलों में पढ़ाया जाए। इस बाबत राघव चड्ढा ने आज उपराष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। उन्होंने धनखड़ को एक पत्र सौंपा व ये खास मांग उठाई। राघव ने कहा कि सिख समुदाय के चारों साहिबजादों की शहादत दिल दहला देने वाली है। साहिबजादों ने बलिदान देकर सिख कौम व वतन का नाम ऊंचा किया।

राघव ने आगे कहा कि शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। शहादत हमेशा अमर रहेगी। लेकिन मांग ये है कि साहिबजादों और माता गुजरी की महान शहादत को संसद में श्रद्धांजलि दी जाए। सभी शिक्षा बोर्डों में शहीदी की गाथा का वाचन शामिल किया जाए। इस अध्ययन से न केवल बच्चे श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की वीर गाथाओं से परिचित होंगे बल्कि उनमें देशभक्ति की भावना भी विकसित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here