पंजाब सरकार की ओर से स्कूल में अधिक फीस वसूलने पर एक्शन लिया गया है। सरकार ने 2 स्कूलों को 3-3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। जानकारी के अनुसार अभिभावकों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी स्कूलों द्वारा नाजायज फीस वसूली जाती है जिसके चलते सरकार की ओर से यह कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा नाजायज फीस वसूलने के मामले पिछले लंबे समय से चल रहे हैं। इसे लेकर कई बार अभिभावकों द्वारा धरने प्रदर्शन भी किए गए लेकिन कोई खास हल नहीं निकल पाया।
शिक्षामंत्री को मिली शिकायतों के खंगाले जा रहे रिकार्ड
बता दें कि शिक्षा मंत्री ने पहले ही कहा था जो भी प्राइवेट स्कूल मनमर्जी से नाजायज फीसें वसूलेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। जिसके चलते शिकायतें मिलने के बाद अचानक स्कूलों में चैकिंग की गई। इसके अलावा अन्यों स्कूलों के खिलाफ भी जो शिकायतें मिली हैं उसके रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि जो भी स्कूल फंड के नाम पर या अन्य वजह से ज्यादा फीस वसूलता है तो उसकी जानकारी शिक्षा मंत्री को दें। इसी कड़ी में लोगों की काफी शिकायतें शिक्षामंत्री के पास पहुंची हैं।