पंजाब में घनी धुंध के कारण जहां पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने के समय में बदलाव किया है। वहीं अब सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा भी कर दी गई है। विभाग के जारी आदेशों के अनुसार राज्य के सभी स्कूलों में 25 दिसंबर 2022 से 1 जनवरी 2023 तक अवकाश की घोषणा की गई है। इस संबंध में सभी समूह जिला शिक्षा अधिकारियों, स्कूल प्रिंसिपल समेत वेबसाइट के माध्यम से भी सूचना दी गई है। जारी आदेशों के अनुसार, पंजाब में सभी सरकारी, प्राइवेट, एडिड और मान्यता प्राप्त स्कूलों में अवकाश रहेंगे।
गौरतलब है कि बीते 5 दिन से पंजाब में बड़ी घनी धुंध के चलते विभिन्न जिलों में जानलेवा सड़क हादसे हुए हैं। इसके चलते छात्रों और अध्यापकों की सुरक्षा के मद्देनजर सुबह स्कूल खोलने के समय में भी बदलाव किया गया है। आज से सभी सरकारी, प्राइवेट, एडिड और अन्य मान्यता प्राप्त स्कूल सुबह 10 बजे खोले जा रहे हैं। स्कूल बंद किए जाने का समय दोपहर 3 और 4 बजे तक कर दिया गया है।