CBSE का फैसलाः प्रैक्टिकल एग्जाम देने के लिए नहीं मिलेगा दूसरा मौका

0
63
अगर परीक्षार्थी निर्धारित तिथि पर प्रैक्टिकल एग्जाम देने से चूक गए तो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) दूसरा मौका नहीं देगा। सीबीएसई ने छात्रों के लिए ये एक अहम फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक जनवरी से शुरू होंगी। कोरोना के चलते 2 साल तक प्रैक्टिकल नहीं होने के बाद सीबीएसई ने छात्रों को एक और मौका दिया था लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इसके साथ ही बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी।

12वीं के प्रैक्टिकल बोर्ड द्वारा नियुक्त परीक्षक ही करवाएंगे
बता दें कि इस बार बोर्ड ने साफ कर दिया है कि अगर परीक्षार्थी निर्धारित तिथि पर प्रैक्टिकल देने से चूक गए तो उन्हें दूसरा मौका नहीं मिलेगा। साथ ही कक्षा 12 के प्रैक्टिकल बोर्ड द्वारा नियुक्त परीक्षकों द्वारा ही आयोजित किए जाएंगे। बोर्ड ने स्कूलों को ऑनलाइन प्रैक्टिकल के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों की सूची को सत्यापित करने और यह तय करने का निर्देश दिया है कि छात्रों की श्रेणी सही दर्ज की गई है या नहीं।

तीन वर्गों में छात्र देंगे प्रैक्टिकल
जानकारी के अनुसार छात्र 3 कैटेगरी रेगुलर, कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट में प्रैक्टिकल देंगे। स्कूलों ने समय पर प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट शीट के बारे में छात्रों को सूचित कर दिया है ताकि छात्र हर हाल में निर्धारित तिथि पर प्रैक्टिकल दे सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here