आठवीं के गणित और विज्ञान के पाठ्यक्रम में बदलाव, 55 नए टाइटल प्रिंट करेगा बोर्ड

0
49
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए आठवीं कक्षा के गणित और विज्ञान के पाठ्यक्रम/पाठ्यपुस्तकों में बदलाव किया है। नए शैक्षणिक वर्ष से आठवीं कक्षा के छात्र नई पाठ्यपुस्तकों का अध्ययन करेंगे, जबकि नौवीं और 10वीं कक्षा के छात्र गणित और विज्ञान में 20 से 25 प्रतिशत की कटौती पढ़ेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी पैट्रन के अनुसार नए शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रकाशित होने वाली विज्ञान और गणित की पाठ्यपुस्तकें बोर्ड द्वारा पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में तैयार की गई हैं।

निजी और सरकारी स्कूल एनसीईआरटी गणित और विज्ञान पढ़ाते रहे
इससे पहले, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध निजी और सरकारी स्कूल एनसीईआरटी गणित और विज्ञान पढ़ाते रहे हैं, लेकिन नए शैक्षणिक वर्ष से यह प्रथा बदल जाएगी। इस बात का पता चला है कि छात्रों पर बढ़ते दबाव को देखते हुए एनसीईआरटी ने देशभर में विज्ञान और गणित के सिलेबस को करीब एक चौथाई घटा दिया है।
इस वर्ष 55 नए शीर्षक प्रकाशित किए जाएंगे।

बोर्ड ढाई करोड़ के करीब किताबें छाप रहा
शिक्षा बोर्ड शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए करीब ढाई करोड़ किताबें छाप रहा है, जिनमें 55 शीर्षक नई किताबें हैं। पहली से बारहवीं कक्षा तक लगभग तीन वर्ष पूर्व लागू की गई 'स्वागत जिंदगी' पाठ्यपुस्तक नए शैक्षणिक वर्ष से छात्रों के लिए अंग्रेजी, पंजाबी और हिंदी माध्यम में प्रकाशित/उपलब्ध कराई जाएगी।
विगत तीन वर्षों में यह पाठ्यपुस्तक हिन्दी माध्यम में नहीं छपी। ज्ञातव्य है कि चालू शैक्षणिक वर्ष में पुस्तकों की छपाई में हो रहे विलंब को दूर करने के लिए इस वर्ष से पूरी गति से कार्य किया जा रहा है।

40 प्रकाशकों द्वारा प्रकाशन किया जा रहा है

पाठ्यपुस्तकों की छपाई के लिए देशभर के 40 प्रकाशकों को टेंडर दिए जा चुके हैं। इनमें जालंधर के 20 प्रकाशक शामिल हैं। कुल 210 शीर्षकों में से 155 शीर्षकों का पुनर्मुद्रण किया जाना है और उन सभी की छपाई की लागत 85 करोड़ रुपये से अधिक है। बोर्ड से प्राप्त विवरण के अनुसार, इनमें से लगभग आधी किताबें 'सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग' और सर्व शिक्षा अभियान परियोजना को दी जाएंगी, जबकि शेष पाठ्यपुस्तकें बोर्ड से संबद्ध/संबद्ध को दी जाएंगी। .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here