IGNOU : पीएचडी, बीएड व बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 8 जनवरी को

0
57

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) जुलाई 2022/जनवरी 2023 सत्र में पीएचडी, बीएड, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्सिज में प्रवेश के लिए देशभर में प्रवेश परीक्षा रविवार को आयोजित करेगा। हिमाचल प्रदेश में उक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 3 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। यह परीक्षा केंद्र इग्नू अध्ययन केंद्र (राजकीय महाविद्यालय, कोटशेरा) शिमला, हमीरपुर तथा धर्मशाला में बनाए गए हैं।

इन केंद्रों में करीब 300 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. जोगिंद्र कुमार यादव ने बताया कि इग्नू ने पात्र उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं और वैबसाइट पर भी अपलोड कर दिए हैं। उम्मीदवारों को सुझाव दिया गया है कि वे प्रवेश पत्र की 2 प्रतियां अपने साथ परीक्षा केंद्र में लाएं। 

जनवरी-2023 सत्र के लिए प्रवेश व पुन: पंजीकरण की प्रक्रिया जारी

इग्नू में शैक्षणिक सत्र जनवरी-2023 के लिए प्रवेश व पुन: पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। ऑनलाइन प्रवेश व पंजीकरण के लिए लिंक इग्नू की वैबसाइट पर उपलब्ध है। एक निजी अखबार को दी जानकारी में डाॅ. जोगिंद्र कुमार यादव ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केंद्र से या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, शिमला के पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here