टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा द्वारा शनिवार को सीरियल के सेट के दौरान आत्महत्या करने के बाद मुंबई के जेजे अस्पताल में रविवार की सुबह पोस्टमार्टम हुआ। इसकी वीडियोग्राफी भी हुई है। वहीं इस मामले में तुनिषा की मां के बयान पर तुनीषा के रयूमर्ड बायफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने शीजान का 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं तुनिषा की मां ने बताया है कि तुनिषा ने शीजान से परेशान होकर आत्महत्या की है। पुलिस ने परिवार की शिकायत पर केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने सेट पर मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की थी। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस का कहना है कि वो हत्या और सुसाइड दोनों एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि हाल में तुनिषा और शीजान का ब्रेकअप हुआ था, जिस वजह से वो परेशान थीं। वहीं पुलिस ने बताया कि 11 बजे उनकी बॉडी फैमिली को दी जाएगी। अस्पताल से तुनिषा की बॉडी को मीरा रोड लाया जाएगा।
भाजपा नेता ने दिया रिएक्शन
तुनिशा शर्मा के सुसाइड मामले पर अब भाजपा के नेता राम कदम ने मीडिया हाउसेज को रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने बयान में एक्ट्रेस के सुसाइड पर कहा कि तुनिशा शर्मा के परिवार को न्याय मिलेगा और अगर यह लव जिहाद का मामला है तो उसकी जांच होगी और पता लगाया जाएगा कि इसके पीछे कौन से संगठन हैं और षड्यंत्रकारी लोग कौन हैं। इसकी भी तहकीकात की जाएगी। पूरे मामले में बड़ी बात ये रही कि पुलिस ने लव जिहाद के एंगल को सिरे से खारिज कर दिया। मुंबई पुलिस के एसीपी चंद्रकांत जाधव ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अब तक की जांच के मुताबिक तुनिशा की मौत, ब्रेकअप की वजह से लगे सदमे को ना झेल पाने के कारण ही हुई है। अभी तक तुनिशा को ब्लैकमेल किए जाने का भी कोई एंगल नहीं निकला है।
अगला प्रोजैक्ट म्यूजिक वीडियो था
20 साल की तुनिषा का अगला प्रोजैक्ट म्यूजिक वीडियो करना था। वहीं सेट पर लोगों ने उन्हें फांसी पर झूलते देखा तो उतारकर अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। तुनिषा आत्महत्या के पहले तक बिल्कुल नॉर्मल थीं और 5 घंटे पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो और कुछ नोट शेयर किए थे। जिसमें उन्होंने लिखा था, जो अपने जुनून से आगे बढ़ते हैं वो रुकते नहीं हैं। तुनिषा कटरीना कैफ की फिल्म फितूर में उनके बचपन का रोल कर चुकी हैं। इसके अलावा अलीबाबा दास्ताने काबुल में शहजादी मरियम की भूमिका कर रही थीं। वो या था। पोस्ट में उन्होंने लिखा था,’जो अपने जुनून से आगे बढ़ते हैं वो रुकते नहीं हैं
टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस थीं तुनिषा
20 साल की तुनिषा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से की थी। वे चक्रवर्तिन अशोका सम्राट, गब्बर पूंछवाला, शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे सीरियल्स में भी नजर आई थीं।