मरहूम गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता कड़ी सुरक्षा के बीच विदेश के लिए रवाना हुए हैं। सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद यह पहला मौका है, जब पिता बलकौर सिंह अकेले विदेश जा रहे हैं। भारी सुरक्षा के बीच बलकौर सिंह को चंडीगढ़ एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया। उनके यूके जाने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन करीबियों का कहना है कि वह जल्द ही वापसी करेंगे। जबकि सिद्धू मूसेवाला की माता चरण कौर गांव में हवेली में ही रुकी हुई हैं। हालांकि एक दिन पहले ही मूसेवाला की हवेली की सुरक्षा को बढ़ाया गया है। पिछले दिनों मिली धमकियों और खूफिया एजेंसियों की इनपुट के बाद ये कदम उठाया गया है। मूसा गांव पूरी तरह सील होने के कारण पुलिस छावनी में तबदील हो चुका है। मूसेवाला के घर के बाहर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दी गई है। इस गांव के अंदर जाने व आने वाले व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है। घर के बाहर एल.एम.जी. के साथ भारी फोर्स लगाई गई है।
पहले यूके टूर पर पत्नी भी साथ थी
इससे पहले व सिद्धू मूसेवाला के देहांत के बाद बलकौर सिंह का पहला ट्रिप भी कनाडा और यूके का ही था। तब बलकौर सिंह की पत्नी व सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर भी साथ गई थी। इस दौरान उन्होंने विदेश में बसे सिद्धू मूसेवाला के फैंस को इंसाफ के लिए आवाज उठाने की अपील की थी। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह यूके जाकर भी जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला का नारा बुलंद करेंगे। इस ट्रिप में चाहे वह अकेले जा रहे हैं लेकिन वहां भी सिद्धू मूसेवाला के फैंस के साथ मिलेंगे। विदेश में बसे NRIs से मांग करेंगे कि सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ दिलाने के लिए भारत सरकार पर दबाव बनाएं।