मैं सलमान खान के बाद करूंगा शादीः बाहुबली स्टार प्रभास बोले

0
64

साउथ सुपरस्टार प्रभास एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं। सभी जानना चाहते हैं कि वो शादी कब करेंगे। अब इस सवाल का जवाब बहुत ही स्मार्ट तरीके से प्रभास ने दिया। साउथ के एक टॉक शो के दौरान जब उनके सामने ये सवाल आया तो उन्होंने कहा कि, मैं सलमान खान के बाद शादी करूंगा। उनका ये जवाब सामने आते ही वायरल हो रहा है। वहीं फैंस भी प्रभास के स्मार्टनेस की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि प्रभास का नाम लंबे समय तक बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन संग जोड़ा गया। प्रभास और कृति की शादी की खबरें भी खूब चर्चा में रहीं। लेकिन एक्ट्रेस ने प्रभास संग अपने रिश्ते को महज अफवाह बताकर इस पर विराम लगा दिया।

तेलुगू टॉक शो अनस्टॉपेबल -2 में नजर आएंगे प्रभास

आदिपुरुष स्टार प्रभास ने तेलुगू टॉक शो अनस्टॉपेबल-2 में अपनी शादी पर बात की शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रभास के साथ वीडियो में शो के होस्ट नंदामुरी बालकृष्ण प्रभास से शादी पर सवाल करते हैं। बालकृष्ण प्रभास से कहते हैं- हाल ही में जब शो में सर्वानंद आए तो मैंने उनसे उनकी शादी के बारे में पूछा था। उनका जवाब था कि वो आपके बाद शादी करेंगे। तो अब आपको मुझे बताना होगा कि आप कब शादी करेंगे?  प्रभास ने इस सवाल का जवाब बड़े ही स्मार्ट तरीके से दिया। एक्टर ने कहा- अगर सर्वानंद ने कहा है कि वो मेरे बाद शादी करेंगे, तो मुझे कहना चाहिए कि मैं सलमान खान के बाद शादी करूंगा। शादी को लेकर प्रभास का ये जवाब सामने आते ही वायरल हो रहा है।

इमोशनल भी हुए प्रभास

फैंस प्रभास की स्मार्टनेस की तारीफें कर रहे हैं। शो में प्रभास की कॉमिक टाइमिंग भी लाजवा है। प्रभास यहां अपने चाचा कृष्णम राजू के निधन के बारे में बात करते हुए थोड़े इमोशनल भी दिखे। प्रोमो देखने के बाद फैंस अब बेसब्री से शो के टेलीकास्ट होने का इंतजार कर रहे हैं। प्रभास की बात करें तो वो अपने रिलेशनशिप की खबरों के साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। प्रभास ओम राउत की आदिपुरुष में नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसपर काफी बवाल हुआ। इसके अलावा प्रभास फिल्म सलार में भी दिखाई देंगे। सलार में प्रभास के साथ श्रुति हासन लीड रोल में दिखेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here