कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर कैलाश खेर पर बोतल फेंकी, आरोपी गिरफ्तार

0
47

कर्नाटक में एक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर कैलाश खेर पर बोतल फेंकी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कड़ी सुरक्षा होने के बाद भी उन पर हमला हो गया। मामले में पुलिस ने बोतल फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी कन्नड़ गाने की मांग कर रहा था। इसी दौरान उसने कैलाश पर पानी की बोतल फेंक दी। हालांकि आगे की जांच की जा रही है। बता दें कि गायक खेर कर्नाटक में कॉन्सर्ट के दौरान भाग लेने गए थे। इसी दौरान ये घटना घटी

ट्वीट कर कॉन्सर्ट की दी थी जानकारी

बताते चलें कि रविवार को खेर कर्नाटक के हम्पी में आयोजित कंसर्ट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। कैलाश खेर ने खुद ट्विटर के जरिये इस बात की जानकारी दी थी। सिंगर ने रविवार को ट्वीट कर लिखा कि भारत का पुरातन नगर, काल खंड को मंदिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किए हंपी जा रहा है। हंपी महोत्सव में आज कैलाश बैंड का शिवनाद गूंजेगा।

कर्नाटक से पहले पहुंचे थे उत्तर प्रदेश

कर्नाटक के इस कॉन्सर्ट से पहले कैलाश खेर उत्तर प्रदेश गए थे, जहां उन्होंने सूफी गाने गाए। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बॉलीवुड सिंगर खेर का एक गाना भी रिलीज किया, जिसमें मायावती को ‘साक्षात देवी’ और ‘गौतम बुद्ध का अवतार’ तक बताया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here