IIFA 2023 Postponed: तय तारीख पर नहीं होगा आईफा अवॉर्ड

0
54

भारतीय सिनेमा के सबसे भव्य उत्सव, अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी और अवार्ड्स आईफा की तारीख पोस्टपोन हो गई है। अब आईफा अवॉर्ड फरवरी में न होकर 26 और 27 मई 2023 को होगा। इस अवार्ड फंक्शन को यस द्वीप, अबू धाबी में आयोजित करने का फैसला किया गया है, जो अब इसी साल मई के महीने में होगा।

पहले फरवरी में होना था शो

फिल्मी जगत के बड़े और प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) अवॉर्ड का हर सिने प्रेमी को बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी क्रम में मनोरंजन जगत के सितारों से सजी इस बेहतरीन शाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। हाल ही में सामने आई खबरों के मुताबिक इस साल होने वाले आईफा के 23वें पुरस्कार समारोह के आयोजन की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले ये अवॉर्ड फंक्शन फरवरी में होने वाला था, लेकिन अब यह समारोह मई के महीने में किया जाएगा।

अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर और मनीष पॉल करेंगे होस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बड़े समारोह में बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर और मशहूर टीवी होस्ट मनीष पॉल आईफा के पुरस्कार समारोह को होस्ट करते नजर आएंगे। इसके अलावा अभिनेता सलमान खान, वरुण धवन, करण जौहर और अभिनेत्री कृति सेनन जैसे बॉलीवुड कलाकार भी इस समारोह में शिरकत करते नजर आएंगे। यही नहीं, कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स इस समारोह में अपनी डांस परफार्मेंस भी देते नजर आएंगे और इस समारोह में चार चांद लगाएंगे। अब आईफा के डेट आगे बढ़ने की वजह से फैंस थोड़ा निराश तो होंगे, लेकिन मई का महीना उनके लिए काफी खुशियां लाने वाला हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here