कंगना रनोट की ट्विटर पर वापसी हो गई है। उनका अकाउंट 2021 में सस्पेंड हो गया था लेकिन अब फिर से उनके अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया है। कंगना ने खुद ट्विट के जरिए इस बात की जानकारी दी। कंगना ने ट्विट करके कहा है कि उन्हें दोबारा इस प्लेटफॉर्म पर आकर अच्छा लग रहा है।
अगले ट्विट में उन्होंने अपनी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग पूरी होने की बात कही। गौरतलब है कि मई 2021 में ट्विटर पॉलिसी के उल्लंघन के चलते कंगना की आईडी सस्पेंड हो गई थी। कंगना ने उस वक्त ट्विटर की काफी ज्यादा आलोचना की थी। यहां तक की उन्होंने पीएम मोदी से ट्विटर को बैन करने की भी मांग कर दी थी।

आते ही बिगड़े बोल
ट्विटर पर वापसी करते ही कंगना के बोल फिर बिगड़ गए हैं। मंगलवार को ट्विटर पर अपना अकाउंट फिर बहाल होने के बाद एक दिन बाद ही फिल्म इंडस्ट्री पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री बहुत मुर्ख है। जब भी वो किसी कला या क्रिएशन की सक्सेस मनाना चाहते हैं तो वो आपके मुंह पर पैसे फेंकते हैं। जैसे कला का कोई और उद्देश्य ही नहीं है। ये उनके लो स्टेंडर्ड और उनकी सोच को दर्शाता है।’ कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म इंडस्ट्री के लिए खरी खोटी बातें की हैं।
ट्विटर पर वापसी के बाद कंगना के फैंस खुश
वापसी के तुरंत बाद कंगना ने एक के बाद कई ट्विट किए। उन्होंने सबसे पहले अपने फैंस को कमबैक की बात बताई, उसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग खत्म होने की पुष्टि की। उन्होंने लिखा, ‘फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग सफलता पूर्वक खत्म हो गई है।’

20 अक्टूबर को 2023 को थिएटर्स में मिलते हैं। कंगना के ट्विटर वापसी पर उनके फैंस काफी ज्यादा खुशी जाहिर कर रहे हैं। लोग उनका ट्विटर पर फिर से वेलकम कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘भारतीय सिनेमा की क्वीन वापस आ गई।’