शादी के पांच साल बाद दीपिका-शोएब के घर आएगा नन्हा मेहमान

0
47

सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ से अपनी पहचान बनाने वाली बिग बॉस विजेता अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ जल्द ही मां बनने वाली हैं। काफी समय से अभिनेत्री अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों में थीं, लेकिन उन्होंने इस बात पर कोई जवाब नहीं दिया था। वहीं, आज अभिनेत्री के पति शोएब इब्राहिम ने दीपिका के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा कर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। तस्वीर में दोनों ने कैप पहनी हुई है और कैप पर मॉम टू बी और डैड टू बी लिखा हुआ है।

सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ से अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ जल्द ही मां बनने वाली हैं। काफी समय से अभिनेत्री अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों में थीं, लेकिन उन्होंने इस बात पर कोई जवाब नहीं दिया था। वहीं, आज अभिनेत्री के पति शोएब इब्राहिम ने दीपिका के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा कर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। तस्वीर में दोनों ने कैप पहनी हुई है और कैप पर मॉम टू बी और डैड टू बी लिखा हुआ है।

बेबी के लिए दुआएं और प्यार मांगा

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा किया है। दोनों ही तस्वीर में पीछे की ओर से पोज देते हुए और एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए नजर आ रहे हैं। साथ में कैप पहनी हुई है और उस पर मॉम टू बी डैड टू बी लिखा हुआ है। तस्वीर साझा करते हुए शोएब ने कैप्शन में लिखा, ‘आभार, खुशी, उत्साह और साथ ही घबराहट भरे दिलों के साथ इस खबर को आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। हमारी लाइफ का ये सबसे खूबसूरत फेज है… Yessss हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं !! जल्द ही  पैरेंटहुड को अपनाने जा रहे हैं। आपकी ढेर सारी दुआओं और प्यार की जरूरत है हमारे छोटे बेबी के लिए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here