मनोज बाजपेयी ने शुक्रवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। इसके साथ ही एक्टर ने अपने फैंस से उनके हैक अकाउंट के साथ किसी भी तरह के इंटरेक्शन से बचने की अपील की है।
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को दी है। इसके साथ ही एक्टर ने अपने फैंस से खास अपील भी की है। उन्होंने फैंस से इस अकाउंट के साथ किसी भी तरह के इंटरेक्शन से बचने के लिए कहा है। हालांकि मनोज बाजपेयी का ट्विटर हैक होने के बाद उनके अकाउंट पर अभी तक किसी तरह की असामान्य गतिविधि नहीं देखी गई है। उनके ट्विटर पर दिख रहे पोस्ट गुरुवार के ही हैं और उनके नाम के बारे में ही हैं।
बता दें कि मनोज बाजपेयी ने ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। कृपया आज मेरी प्रोफाइल से आने वाली किसी भी चीज से तब तक न जुडे़ं, जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता है। इस दिशा में काम किया जा रहा है। जैसे ही समस्या का समाधान हो जाएगा, इस बारे में आपको सूचित किया जाएगा।’