मसाबा गुप्ता का वेडिंग सेलिब्रेशन:बेटी की शादी में साथ दिखे पिता विवियन रिचर्ड्स

0
54

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता ने बीते दिन यानी 27 जनवरी को बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा से एक प्राइवेट फंक्शन में शादी कर ली, जिसमें उनकी पूरी फैमिली नजर आईं। वहीं अब मसाबा ने मुंबई में एक वेडिंग पार्टी होस्ट की जिसमे कई सेलेब्स ने शिरकत की। पार्टी में मसाबा गुप्ता की मां नीना गुप्ता और पिता विवियन रिचर्ड्स भी साथ दिखाई दिए। जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मसाबा अपने माता पिता के साथ पैपराजी को पोज देती हुई नजर आईं। इस दौरान नीना ने अपनी बेटी की शादी की खुशी में मसाबा के साथ मीडिया और पैपराजी को मिठाई भी बांटी है। मसाबा गुप्ता मिठाई के डिब्बे देते हुए नजर आ रही हैं।

तलाक के 4 साल बाद मसाबा ने की दूसरी शादी

बता दें कि मसाबा गुप्ता की ये दूसरी शादी है। उन्होंने मधु मंटेना से साल 2015 में पहली शादी की थी, जो बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर हैं। दोनों की शादी 2019 में टूट गई थी। वहीं, सत्यदीप की भी ये दूसरी शादी है। उन्होंने 2009 में अदिति राव हैदरी से शादी की थी, लेकिन 2013 में इनका रिश्ता टूट गया।

कौन हैं सत्यदीप मिश्रा?

मसाबा की सत्यदीप मिश्रा से पहली मुलाकात नेटफ्लिक्स शो ‘मसाबा मसाबा’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। सत्यदीप मिश्रा की भी ये दूसरी शादी है। सत्यदीप ने मसाबा से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी से 2009 में शादी की थी। हालांकि उनका भी 4 साल बाद तलाक हो गया। सत्यदीप मिश्रा ने ‘नो वन किल्ड जैसिका’ से डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने फिल्म ‘बॉम्बे वेल्वेट’, ‘चिल्लर पार्टी’, ‘फोबिया’, ‘विक्रम वेधा’ जैसी फिल्मों में काम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here