PSG और रियाद इलेवन फ्रेंडली मैच में रोनाल्डो और मेसी से मिले मैगास्टार अमिताभ बच्चन

0
58

फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) और रियाद इलेवन के बीच सऊदी अरब की राजधानी रियाद में फ्रेंडली मैच खेल गया। इस मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी भिड़े। फ्रेंडली मैच के दौरान बॉलीवुड के महनायायक अमिताभ बच्चन नजर आए। वे मैच में मुख्य अतिथि थे। मैच शुरू होने से पहले अमिताभ दोनों टीमों के प्लेयर्स में मिले। इसमें लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी शामिल थे।

लियोनल मेसी PSG के लिए खेलते है। वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो रियाद इलेवन के कप्तान थे। रियाद इलेवन में सऊदी अरब के दो क्लब अल नासर और अल हिलाल को मिलाकर बनाई गई थी।

PSG 5-4 से जीता मुकाबला
करीबी मुकाबले में PSG रियाद इलेवन के खिलाफ 4-5 से जीता। मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2 गोल दागे। वहीं मेसी ने तीसरे मिनट एक गोल दागा। इनके अलावा रियाद इलेवन की ओर से जंग सैंग ने 56वें और टलिस्का ने 90+4वें मिनट में गोल दागा। PSG की ओर से मेसी के अलावा एम्बाप्पे ने 60वें, रामोस ने 53वें, मार्किनोस ने 43वें और ह्यूगो एटिटके ने 78वें मिनट में गोल स्कोर किया।

रोनाल्डो ने साइन की 200 मिलियन की डील
क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरोप साउदी अरब के क्लब अल नासर से 1730 करोड़ रुपए (200 मिलियन यूरो) की फीस पर क्लब के साथ रिकॉर्ड डील साइन की है। वे अगले ढाई सीजन क्लब के साथ जुड़े रहेंगे। रोनाल्डो ने अल नासर से एक भी मैच नहीं खेला है। 22 जनवरी को वे क्लब के साथ डेब्यू करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here