एक्ट्रेस तुनिषा खुदकुशी मामले में मां वनीता शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करके शीजान से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शीजान ने तुनिषा का मानसिक और आर्थिक शोषण किया था। शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा था और कहा था कि जो करना हो कर लो। वो बोलीं कि शीजान बेटी से महंगे गिफ्ट मंगवाता था। 25-25 हजार के गिफ्ट तुनिषा ने दिए थे। मां बोलीं- जिस दिन तुनिषा ने आत्महत्या की, उससे एक दिन पहले मैं मिलने के लिए सेट पर गई थीं। तुनिषा परेशान थी। पर उसने कहा कि वो ठीक है। खुदकुशी वाले दिन भी उसका फोन आया। उसने कहा था कि क्रिसमस मनाने चंडीगढ़ जाना है। चेंज हो जाएगा। तुनिषा की मां ने कहा कि शीजान की बहन मेरी बेटी को दरगाह लेकर जाती थी। मेरी बेटी ने मुझको रोते हुए कहा था कि मां मेरा यूज किया गया है।
कोर्ट ने कस्टडी 1 दिन और बढ़ाया
केस की जांच के लिए 28 दिसंबर को कोर्ट ने शीजान की कस्टडी को 2 दिन आगे बढ़ाई थी। पुलिस ने बताया कि शीजान जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। 30 दिसंबर को कोर्ट ने शीजान की कस्टडी को 1 दिन के लिए और बढ़ा दिया है। शीजान की मां के प्रेस कांफ्रेस के तुरंत बाद कोर्ट ने आगे की जांच के लिए शीजान की पुलिस कस्टडी को 1 दिन और बढ़ाने का फैसला किया है।
शीजान मेरी बेटी को उर्दू सिखाता था
इधर, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले गुरुवार को तुनिषा की मां से मिले। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी-अभी तुनिषा की माताजी से मुलाकात की। उन्होंने मुझे बताया कि शीजान ने तुनिषा को तीन महीने से ट्रैप करके रखा था। वो एक से तरह से शीजान के कब्जे में थी। शीजान, तुनिषा को उर्दू भी सिखाता था।’ अठावले ने तुनिषा की मां को भरोसा दिलाया कि उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा।
तुनिषा की मां ने शीजान पर लगाए 7 गंभीर आरोप
– तुनिषा ने कहा था- शीजान ने उसका इस्तेमाल किया।
– शीजान से ब्रेकअप के बाद काफी परेशान रहती थी तुनिषा।
– सीरियल के सेट पर शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ मार दिया था।
– शीजान की बहन तुनिषा को दरगाह ले जाती थी।
– मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाता था शीजान।
– शीजान की मां को सब बातें पता थीं, फिर भी वह कुछ नहीं कहती थीं।
– शीजान के घरवालों ने तुनिषा को ट्रैप करके रखा था