पठान की इन दिनों हर जगह चर्चा हो रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। अब खबर है कि फिल्म की राष्ट्रपति भवन में स्क्रीनिंग की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में पठान की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई।
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सेक्रेटरी रहे एसएम खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान की तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। एसएम खान 2002 से 2007 तक प्रेसिडेंट अब्दुल कलाम के प्रेस सेक्रेटरी रहे थे।
राष्ट्रपति भवन में देखी गई पठान
एसएम खान ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरे शेयर की है। पहली तस्वीर में बड़े स्क्रीन पर पठान का एक सीन चल रहा है जिसमें शाहरुख और सलमान दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तस्वीर में वो दो व्यक्तियों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने इन तस्वीरों के साथ शाहरुख खान और उनकी सेक्रेटरी पूजा ददलानी को टैग भी किया है। उन्होंने लिखा, ‘राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में पठान की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर।’