पंजाबी गायक निम्मा खरोड़ का ऑस्ट्रेलिया में असमय निधन हो गया। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चला है। निम्मा खरोड़ पटियाला जिले के लंग गांव की रहने वाले थे और काफी समय से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे थे। निम्मा के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। निम्मा के गीत जिनमें 'डॉलरां तों कमियां कदे होइया नईं पूरियां' और 'पग ते पूणी' लोकप्रिय थे।