पंजाबी गायक रंजीत बावा के पी.ए डिप्टी वोहरा की सड़क हादसे में मौत होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वोहरा की गाड़ी गांव लिद्दड़ां के पास एक पिल्लर के साथ टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सब-इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह ने बताया कि उन्हें बीती रात 12 बजे के करीब सूचना मिली कि एक ब्रिजा कार तेज रफ्तार के साथ जा रही थी जो गांव लिद्दड़ा के पास पुल के पिल्लर के साथ टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं बावा भी अपने दोस्त-पीए की मौत पर सदमे में हैं और उन्होंने भी एक पोस्ट डालकर अपने पीए और दोस्त के बारे में लिखा है। पोस्ट में लिखा, ” मेरा भाई डिप्टी वोहरा इस दुनिया को छोड़ कर चला गया..भाई अभी हमने बहुत काम करना था..बहुत आगे जाना था..हमारी 20 साल की यारी तोड़ गया यारा.. मैं कहां से तलाश करूंगा तुम्हारे जैसा इमानदार, दलेर और दिल का राजा भाई..अलविदा भाई…।

इस दौरान मौके पर ही कार सवार की मौत हो गई। वहीं मृतक की पहचान पंजाबी गायक रणजीत बाबा के पीए के रूप में हुई है। अतः उसका नाम डिप्टी वोहरा निवासी बटाला बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार वोहरा खन्ना में एक शो से वापस अपने गांव बटाला जा रहा था। बता दें कि डिप्टी ने पिछले दिनों अपना जन्मदिन मनाया था और गायक बावा ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी थी। जिस पर डिप्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बावा का शुक्रिया अदा किया था।