उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका की गुरुवार को सगाई हो गई। एंगेजमेंट सेरेमनी में रिंग उनका डॉग लेकर पहुंचा। इससे पहले एंटीलिया में गोल धना और चुनरी विधि की रस्में निभाई गईं। इस मौके पर अंबानी परिवार के सदस्यों ने एक सरप्राइज डांस परफॉर्मेंस दी, जिसे नीता अंबानी ने लीड किया।
अनंत की शादी में उनके चाचा अनिल अंबानी और चाची टीना अंबानी भी पहुंचे। वे दोनों पारंपरिक ड्रेस में ही नजर आए। इसके साथ ही स्पोर्ट्स और बॉलीवुड के कई सितारों ने भी शिरकत की। इनमें सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय, श्रेया घोषाल, करन जौहर, समेत कई नामी कलाकार व शख्सियतें शामिल थे।

पिछले साल हुआ था रोका
एक दिन पहले बुधवार को ही कपल ने मेहंदी सेरेमनी सेलिब्रेट की। दोनों का रोका पिछले साल 29 दिसंबर को राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में हुआ था। सगाई कार्यक्रम में मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी पत्नी टीना अंबानी के साथ शामिल हुए।

इस तरह हुई रस्में
सगाई के कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले अनंत अंबानी की बहन ईशा अंबानी मर्चेंट हाउस गईं और उन्हें और राधिका को शाम के इवेंट के लिए निमंत्रण दिया। आरती और मंत्रोच्चार के बीच अंबानी परिवार ने मर्चेंट फैमिली का स्वागत किया। इसके बाद दोनों परिवार अनंत और राधिका को मंदिर ले गए जहां दोनों ने भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लिया। इसके बाद सभी लोग सेरेमनी वेन्यू पर पहुंचे, जहां गणेश वंदना के साथ फंक्शन शुरू हुए। सबसे पहले लगन पत्रिका या शादी का निमंत्रण कार्ड पढ़ा गया।
यहीं पर गोल धना और चुनरी विधि की रस्में निभाई गईं। इसके बाद दोनों परिवारों ने एक-दूसरे को तोहफे दिए। फिर नीता अंबानी की अगुआई में अंबानी परिवार ने एक जबरदस्त सरप्राइज परफॉर्मेंस दिया, जिसे सभी ने खूब सराहा। इसके बाद ईशा अंबानी ने रिंग सेरेमनी की शुरुआत का ऐलान किया। राधिका और अनंत ने अपने परिवारों और दोस्तों के सामने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई और सभी से आशीर्वाद लिया।
