मंगलवार यानी 24 जनवरी को ऑस्कर 2023 के फाइनल नॉमिनेशन अनाउंस किए गए। इसमें भारतीय फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया। इस गाने को एम एम कीरवानी ने कंपोज किया है। RRR की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए डायरेक्टर एस एस राजामौली ने भावुक नोट शेयर किया।
मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता हूं- एस एस राजामौली
राजामौली ने पोस्ट में लिखा- ‘मेरे बड़े भाई को मेरी फिल्म RRR के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन मिला है। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता हूं। मैं आज नाटू नाटू पर तारक और चरण से ज्यादा जोरदार तरीके से झूम रहा हूं। चंद्र बोस (लिरिक्स राइटर) को सफलता की हार्दिक बधाई। प्रेम मास्टर आपका इस गाने में अमूल्य योगदान है। मेरा ये ऑस्कर आपको डेडिकेटेड है।

मेरे टॉर्चर के लिए सॉरी- राजामौली
अपने नोट में एस एस राजामौली ने रामचरण और जूनियर एनटीआर के लिए लिखा- ‘इसका खास क्रेडिट तुम दोनों की केमिस्ट्री और स्टाइल को जाता है। तुम दोनों ने अपने डांस से लोगों दिल जीत लिया है। मेरे टॉर्चर के लिए सॉरी, लेकिन मैं ऐसा दोबारा करने से जरा सा भी नहीं हिचकिचाउंगा।’
नाटू-नाटू को ऑस्कर में देखना मेरे लिए सम्मान की बात है- रामचरण
यह शानदार खबर है। नाटू-नाटू को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होते हुए देखना एक सम्मान की बात हे। ये हमारे और भारत के लिए एक बहुत गर्व की बात है। ये नॉमिनेशन वेल डिजर्विंग है। एम एम कीरवानी, एस एस राजामौली और RRR की पूरी टीम को बहुत सारा प्यार।
ये गाना मेरे दिल में हमेशा खास जगह रखेगा- जूनियर एनटीआर
‘एम एम कीरवानी और चंद्र बोस एक और डिजर्विंग एचीवमेंट हासिल करने के लिए बधाइयां। ये गाना हमेशा मेरे दिल में खास जगह रखेगा।’