घंटों पूछताछ के बाद पुलिस स्टेशन से बाहर आईं राखी सावंत, शर्लिन चोपड़ा ने की थी शिकायत

0
46

राखी सावंत को गुरुवार को अंबोली पुलिस ने हिरासत में लिया था। इसके बाद उनसे कई घंटों तक पूछताछ हुई थी। ये मामला शर्लिन चोपड़ा की शिकायत से जुड़ा था जो उन्होंने राखी सावंत के खिलाफ की थी। वहीं, लंबी पूछताछ के बाद अब राखी पुलिस स्टेशन से बाहर निकल आई हैं, जिसका एक वीडियो सामने आया है। पुलिस स्टेशन से बाहर आते हुए राखी ने मीडिया के सामने सिर ऊंचा करके गंगूबाई स्टाइल में हाथ जोड़कर नमस्ते किया। इस दौरान राखी हिजाब पहने हुए नजर आईं।

मां की कंडीशन है क्रिटकल
पुलिस स्टेशन से निकलते ही राखी सावंत अपनी बीमार मां से मिलने हॉस्पिटल पहुंचीं। जहां पर उन्होंने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है। मीडिया संग बातचीत में राखी सावंत ने कहा कि मां की कंडीशन खराब है। मां के बारे में जानने के बाद राखी का बीपी भी लो गया था। वीडियो में राखी के चेहरे की उदासी और आवाज का भारीपन उनकी जिंदगी का बड़ा दर्द बयां कर रहा था। हालांकि, मुश्किल वक्त में राखी के शौहर आदिल खान उनके साथ नजर आए।

पुलिस को सौंपा मोबाइल फोन
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने उन्हें बताया कि, ‘अंबोली पुलिस ने राखी सावंत को घर जाने की अनुमति दे दी। पुलिस का कहना है कि राखी ने पूछताछ में सहयोग किया और अपना मोबाइल फोन भी हमें जांच के लिए सौंप दिया है, इसलिए उन्हें और ज्यादा रखने का कोई ठोस कारण नहीं है।

क्यों हिरासत में ली गईं राखी सावंत?

19 जनवरी 2023 को राखी सावंत को हिरासत लिया गया था। शर्लिन चोपड़ा ने राखी के खिलाफ पुलिस केस किया था कि राखी ने एक्ट्रेस का आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीर को सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया है।और इसके बाद राखी सावंत को हिरासत में लिया गया। घंटों पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

कैंसर पीड़ित मां का चल रहा है इलाज

बता दें कि राखी सावंत के लिए आजकल मुसीबत कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि उनकी मां कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं और मुकेश अंबानी ने राखी की मां के इलाज में उनकी मदद भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here