राखी सावंत की मां जया का कैंसर की बीमारी के बाद निधन हो गया। उनका संस्कार मुंबई में ही किया गया। हालांकि राखी की मां का संस्कार मुस्लिम रिवाज से किया गया। उन्हें मुंबई के कब्रिस्तान में दफनाया गया। इस दौरान राखी के परिवार वाले, उनके इंडस्ट्री के दोस्त व पति आदिल खान मौजूद रहे। वहीं सभी मां को सुपुर्द ए-खाक करने की सारी रस्में राखी ने ही निभाई। इस दौरान राखी कई बार टूटी और रोने लग पड़ी। उनके दोस्तों व परिवार वालों ने उन्हें ढांढस बंधाया।

इससे पहले राखी की मां के निधन की खबर पर स्टार खान सलमान खान ने भी उन्हें फोन किया। राखी सावंत के भाई राकेश ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा है कि सलमान खान ने मां के निधन पर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, इंडस्ट्री से हमें हर कोई फोन कर रहा है। सलमान भाई ने भी राखी से कॉल पर बात की है। उन्हीं के बदौलत मेरी मां तीन साल और जिंदा रहीं क्योंकि उन्होंने उनका ऑपरेशन करवाया और सारा खर्च उठाया था।