शीजान की कस्टडी 14 दिन बढ़ाई गई:कोर्ट से कहा- मेरे बाल न काटे जाएं

0
53

एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में मुंबई की वसई कोर्ट ने आरोपी शीजान की कस्टडी 14 दिन के लिए बढ़ा दी है। कोर्ट ने शनिवार को जब उसकी कस्टडी बढ़ाने का आदेश दिया तब शीजान ने अपने बाल न काटे जाने की मांग रखी। इधर, पुलिस ने आरोप लगाया है कि शीजान पूछताछ में मदद नहीं कर रहा। वो अपने मेल के पासवर्ड भी छिपा रहा है।

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि शीजान अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड नहीं बता रहा है। गूगल अकाउंट में फोटो, डॉक्यूमेंट,अन्य मेल ID जैसी चीजें है जिसकी उन्हें जांच करनी है। शीजान का कहना है कि उसे पासवर्ड याद नहीं है। शीजान के वकील ने दलील दी कि फोन पुलिस के पास है और पासवर्ड किसी भी एक्सपर्ट के जरिए क्रेक किया जा सकता है। कोर्ट ने इस दलीलों को खारिज कर दिया।

पेशी में शीजान की मां और बहन भी पहुंचीं
पेशी से पहले के एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शीजान की मां और बहन फलक नाज भी वसई कोर्ट में पहुंचती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान मीडिया ने उनसे सवाल करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने कोई भी जवाब नहीं दिया।

कोर्ट में शीजान ने ये पांच मांगें रखीं…

  • उसके बाल ना काटे जाएं।
  • मीडिया ट्रायल ना किया जाए।
  • घर का खाना खाने की अनुमति दी जाए।
  • अस्थमा के लिए इन्हेलर यूज करने दिया जाए।
  • उसे पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here