साउथ एक्ट्रेस अमला पॉल को तिरूवैरानिकुलम मंदिर में नहीं मिली एंट्री

0
45

साउथ एक्ट्रेस अमला पॉल केरल के तिरूवैरानिकुलम महादेव मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं। जहां उन्हें परिसर में जाने की इजाजत नहीं मिली। इसके बाद अमला ने विजटर बुक में शिकायत लिखी कि उनके साथ धर्मिक आधार पर भेदभाव किया गया है। बता दें कि केरल के कई अन्य मंदिरों की तरह थिरुवैरानिकुलम महादेव मंदिर में भी सिर्फ हिंदुओं को ही एंट्री मिलती है। अभी तक इस मामले में अमला की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है

अमला ने विजिटर बुक में नाराजगी जाहिर की
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अमला मंदिर में दर्शन करने पहुंची, तब उन्होंने विजिटर बुक में लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। बुक में अमला ने लिखा- यह दुखद और निराशा कर देने वाली बात है कि 2023 में धार्मिक भेदभाव अभी भी मौजूद है, मैं देवी के दर्शन नहीं कर सकी, लेकिन मैं उन्हें दूर से महसूस कर सकती थी। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही धार्मिक भेदभाव में बदलाव आएगा। एक समय आएगा जब हम सभी के साथ समान व्यवहार किया जाएगा न कि धर्म के आधार पर।’

मंदिर प्रशासन ने कहा, वो प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे
खबर सामने आने के बाद से ही तिरुवैरानिकुलम मंदिर प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर अधिकारियों ने कहा कि वो केवल प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे थे। ट्रस्ट के सचिव प्रसून कुमार ने कहा- कई धर्मों के भक्त मंदिर में दर्शन के लिए आए हैं, लेकिन यह कोई नहीं जानता है। हालांकि, जब कोई सेलिब्रिटी दर्शन करने आता है, तो यह मुद्दा बना दिया जाता है।

अजय देवगन की फिल्म भोला में दिखेंगी अमला
साउथ इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्में देने वावी अमला जल्द ही अजय देवगन की भोला में दिखाई देंगी। बता दें अमला अल्लू अर्जुन, नागा चैतन्य, अल्लू अर्जुन जैसे स्टार्स के साथ भी काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here