केस में अब सुनवाई की अगली तारीख 9 जनवरी तय की गई है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने कहा कि तुनिशा का परिवार अभी अंतिम विधि में व्यस्त है। इसलिए उनका स्टेटमेंट नही हो सका है। पुलिस ने जवाब दाखिल करने के लिए 13 जनवरी तक का समय मांगा। कोर्ट ने पुलिस को 9 जनवरी को जवाब दाखिल करने को कहा है।
24 दिसंबर को की थी आत्महत्या
बता दें कि टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी। तुनिशा ने यह कदम अपने शो ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ के सेट पर उठाया था, जिसके बाद अभिनेत्री की मां ने एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। पुलिस मामले की हर तरह से जांच कर रही है। वहीं, अब घटना के दिन ही शीजान की अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड से हुई चैटिंग को पुलिस ने रिट्रीव कर लिया है।
शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड की चैट रिट्रीव
तुनिशा की मौत मामले में पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है और इसी सबके बीच शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड के साथ हुई चैट को भी रिट्रीव कर लिया गया है। खबरों की मानें तो शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड के फोन को महाराष्ट्र में वालीव पुलिस ने जब्त कर लिया है। अधिकारियों ने कथित तौर पर बताया है कि सीक्रेट गर्लफ्रेंड ने दोनों की चैट को डिलीट कर दिया था, जिसे रिट्रीव कर लिया गया है। वहीं, पुलिस ने सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बयान भी दर्ज कर लिया है।