भारत ने सोमवार को 170 कोरोना वायरस संक्रमणों में एक दिन की वृद्धि देखी, जबकि सक्रिय मामले 52 घटकर 2,371 तक पहुंच गए। सोमवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब कुल मामलों की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,80,094) है। आंकड़ों में कहा गया है कि मध्य प्रदेश से एक और मौत की सूचना के साथ मृत्यु संख्या 5,30,721 है।
वहीं AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हेनान राज्य के 89% लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। यहां की आबादी 9 करोड़ 94 लाख है। इसका मतलब कि हेनान में 8 करोड़ 85 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
इधर, जापान में एक्सपर्ट्स ने कोरोना को लेकर वॉर्निंग जारी कर दी है। उनका कहना है कि 15 जनवरी के बाद कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा सकता है। गौरतलब है कि जापान ने संक्रमण रोकने के लिए चीन से आए यात्रियों के लिए टेस्टिंग जरूरी कर दी है। यानी अब चीन से जापान आने वालों का कोरोना टेस्ट होगा।
चीन के एक्सपर्ट बोले- जल्द खत्म हो सकता है कोविड
शंघाई के इन्फेक्शन डिसीज स्पेशलिस्ट झांग वेन्होंगे ने कहा है कि चीन में कोरोना जल्द खत्म हो जाएगा। झांग के मुताबिक, चीन में बाकी देशों की तरह ही कोरोना एक खास हिस्से तक सिमट कर रह जाएगा। इस स्टेज को एंडेमिक कहते हैं। वेन्होंगे ने कहा- चीन में कोविड पीक तक पहुंच गया है। अब हमारे पास कई तरह की मेडिकल फेसेलिटीज मौजूद हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही कोरोना भी मामूली फ्लू की तरह हो जाएगा। यह एक मौसमी बीमारी बनकर रह जाएगा। चीन ने तीन साल से बंद सभी बॉर्डर को खोल दिया है। रविवार को हांगकांग और मेनलैंड चाइना के बीच यात्रियों की आवाजाही हुई। इन लोगों के लिए क्वारैंटाइन जैसा बड़ा प्रोटोकॉल भी खत्म कर दिया गया है।
अमेरिका : XBB.1.5 वैरिएंट के मामले बढ़े
अमेरिकी हेल्थ एजेंसी सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने बताया कि XBB.1.5 वैरिएंट के केसेस बढ़ते ही जा रहे हैं। उत्तर-पूर्वी राज्यों में XBB.1.5 वैरिएंट के 72% मामले हैं। वहीं पूरे देश में इसके 27.6% केसेस हैं। यह वैरिएंट सबसे पहले न्यूयॉर्क में पाया गया था।
दुनिया में अब तक 67 करोड़ के करीब मामले सामने आ चुके
कोरोना worldometer के मुताबिक, दुनिया में अब तक 66 करोड़ 85 लाख 63 हजार 221 मामले सामने आ चुके हैं। 11 जनवरी 2020 को चीन के वुहान में 61 साल के बुजुर्ग की मौत हुई थी। ये दुनिया में कोरोना से होने वाली पहली मौत थी। इसके बाद मौत का सिलसिला बढ़ने लगा। अब तक 67 लाख 13 हजार 388 मौतें हो चुकी हैं।