सर्वाइकल कैंसर की पहली स्वदेशी वैक्सीन:स्कूल लेवल पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरु होगा

0
50

देश को सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ पहली स्वदेशी ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV) वैक्सीन मिल गई है। इसका नाम ‘CERVAVAC’ है। गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को यह वैक्सीन लॉन्च की। पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सहयोग से बनी इस वैक्सीन को जल्द ही सरकारी प्रोग्राम के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।

वैक्सीन को SII, डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (DBT), बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंस काउंसिल (BIRAC) और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने मिलकर बनाया है। SII सीईओ अदार पूनावाला का कहना है कि वैक्सीन को इसी साल उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि इसकी क्वान्टिटी कम होगी। अगले साल प्रोडक्शन को बूस्ट किया जाएगा।

स्कूलों में लगाई जाएगी वैक्सीन
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से देशभर में छात्राओं के बीच सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और HPV वैक्सीन के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने को कहा है। इसके अलावा कैंसर के खतरे की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार जल्द ही स्कूल लेवल पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत करेगी। केंद्र सरकार की ओर से इस अभियान की शुरुआत खासकर 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए स्कूलों में की जाएगी।

महिलाओं के लिए जानलेवा है सर्वाइकल कैंसर
सर्वाइकल कैंसर दुनियाभर में महिलाओं के लिए दूसरी सबसे घातक बीमारी है। यह कैंसर योनि से शुरू होकर मूत्राशय, मलाशय से लेकर फेफड़ों तक में बहुत तेजी से फैलता है। यह बीमारी पैपिलोमा वायरस (HPV) नाम के वायरस के संक्रमण की वजह से होती है। जो महिलाएं ज्यादा धूम्रपान करती हैं या इम्यूनिटी को दबाने वाली दवाओं का ज्यादा सेवन करती हैं, उन्हें इस कैंसर का खतरा ज्यादा होता है।

वैक्सीन की लागत कितनी?
पूनावाला ने कहा कि वैक्सीन धीरे-धीरे सरकारी कार्यक्रमों के माध्यम से लागू की जाएगी। अभी इसकी कीमत पर टिप्पणी नहीं की जा सकती। वैक्सीन के लिए टेंडर प्रोसेस का इंतजार किया जाएगा और सरकार के प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसी ही सारी प्रक्रिया पूरी होगी, वैसे ही वैक्सीन की लागत का खुलासा कर दिया जाएगा।

फिलहाल देश में दो विदेशी वैक्सीन मौजूद
भारत में सर्वाइकल कैंसर के लिए 2008 से Gardasil और Cervarix नाम की दो विदेशी वैक्सीन मौजूद हैं। इनकी एक डोज 3 हजार रुपए से शुरू होकर 10 हजार रुपए तक आती है। 9 से 14 साल की किशोरियों को 6 महीने के अंतराल में दो डोज लगती हैं। वहीं 15 से 45 साल उम्र की महिलाओं को तीन डोज लगती हैं।

सर्वाइकल कैंसर से देश में सालाना 75 हजार मौतें
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सर्वाइकल कैंसर भारत में दूसरा सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है। हर साल लगभग 1.25 लाख महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर पाया जाता है और इस बीमारी से भारत में 75 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो जाती है। यह दुनिया में सर्वाइकल कैंसर से होने वाली मौतों का तकरीबन एक चौथाई है। यह कैंसर सबसे ज्यादा 35 से 44 की उम्र की महिलाओं में पाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here