पीजीआई की मेन इमरजेंसी में स्ट्रेचर की शाॅर्टेज से मरीजाें काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्ट्रेचर की कमी हाेने की वजह से बाहर से आने वाली एंबुलेंस की लाइनें लग जाती हैं। मरीजाें के तीमारदारों काे स्ट्रेचर के लिए इधर उधर से ढूंढ़कर स्ट्रेचर लाना पड़ रहा है।
स्ट्रेचर की कमी की वजह से गंभीर रूप से बीमार मरीज जाे एंबुलेंस से आते हैं, उन्हें इलाज मिलने में देरी का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में किसी गंभीर मरीज काे बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।