पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आज आत्मघाती हमला हुआ है। एक संदिग्ध कार का पीछा कर रही पुलिस ने जब कार रोकने को कहा तो उसी समय कार में ब्लास्ट हुआ। इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब पुलिस वाले ने रूटीन चेक के लिए एक टैक्सी को रोका तो ड्राइवर ने खुद को ही बम से उड़ा दिया। इस हमले में 4 पुलिस वाले घायल भी हैं। धमाके के बाद से इलाके में चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक ये धमाका इस्लामाबाद के आई-10/4 सैक्टर में हुआ। वहीं धमाके के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोका था, तभी जोरदार धमाका हुआ। पाकिस्तानी समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक पुलिस ने पुष्टि की है कि आई-10 क्षेत्र में एक क्लिनिक के बाहर धमाके की सूचना मिली है।