4 साल पहले दुबई में नौकरी की तलाश में गए भारतीय मूल का एक शख्स रातों रात 33 करोड़ का मालिक बन गया। उसे अमीरात में एक लक्की ड्रॉ में 15 मिलियन दिरहम यानि 33 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है। जैकपॉट जीतने के बाद उसने कहा कि उसे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि 4 साल पहले वह नौकरी की तलाश में भारत से दुबई आया था। यहां एक जूलरी फर्म में ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था।
लेकिन ऐसा दिन भी आएगा, ये उसने सोचा ही नहीं। बता दें कि ओगुला नाम के इस व्यक्ति ने दुबई के एक लक्की ड्रॉ जैकपाट में किस्मत आजमाई और उसका भाग्य खुल गया। ओगुला दक्षिण भारत के एक गांव से ताल्लुक रखते हैं। दुबई में बतौर ड्राइवर वो 3200 दिरहम सैलरी ले रहे थे।
वहीं ओगुला ने कहा- मैं इस राशि से अपना चैरिटी ट्रस्ट बनाना जारी रखूंगा। इससे कई लोगों को मेरे गृहनगर और पड़ोसी गांवों में बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने भारत में अपने परिवार को जैकपॉट जीतने और करोड़पति बनने की खबर दी, तो उनकी मां और भाई-बहनों ने उन पर विश्वास नहीं किया। ओगुला ने कहा कि उन्हें अब इस पर विश्वास करना होगा क्योंकि मैं खबरों में रहूंगा।