ईरान के खोए शहर में 5.9 तीव्रता का भूकंप, 7 की मौत:440 घायल

0
48

ईरान के खोए शहर में शनिवार रात 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 440 लोग घायल हुए हैं। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे था। ईरानी न्यूज एजेंसी IRNA के मुताबिक, भूकंप के झटके बहुत तेज थे और ईरान के पश्चिमी अजरबैजान प्रांत में कई इलाकों में महसूस किए गए। इसके बाद से सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। सोशल मीडिया पर भूकंप के कुछ फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं

भूकंप प्रभावित इलाकों में बर्फबारी
स्थानीय मीडिया ने बताया कि भूकंप के असर वाले कुछ इलाकों में बर्फबारी हो रही है, वहां तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे है। कुछ जगहों पर बिजली सप्लाई भी ठप हुई है। रेस्क्यू टीम भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में चीजें सामान्य करने में लगी हुई हैं।

जुलाई 2022 में आया था 6.0 तीव्रता का भूकंप
2 जुलाई 2022 को ईरान में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप के झटके पड़ोसी देशों कतर और यूएई के साथ ही चीन तक महसूस किए गए थे। भूकंप में 5 लोगों की मौत हो गई थी और 44 लोग घायल हो गए थे।

25 जून को भी आया था भूकंप
ईरान के दक्षिणी सूबे में 25 जून को 5.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। इस आपदा के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 30 से अधिक लोग घायल हो गए थे। ईरानी मीडिया ने यह जानकारी थी। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने बताया कि एपिसेंटर होर्मोजगन प्रांत के किश द्वीप से 22 किलोमीटर उत्तर पूर्व में था। इसका केंद्र सतह से 22 किलोमीटर नीचे था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here