कोरोनाः चीन नहीं देगा जापान और साउथ कोरिया के नागरिकों को शॉर्ट टर्म वीजा

0
51

साउथ कोरिया और जापान में कोरोना से लगातार खराब हो रहे हालातों के बीच चीन ने उनके नागरिकों के लिए शॉर्ट टर्म वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है। इस फैसले को चीन के बदले के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल, दोनों देशों ने चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण वहां के यात्रियों पर प्रतिबंध लगाए हुए हैं।

आज कोवोवैक्स को बूस्टर डोज के तौर पर मिल सकती है मंजूरी

इधर, कोरोना के खतरे के बीच भारत सरकार आज कोवोवैक्स को कोरोना की बूस्टर डोज के रूप में मंजूरी दे सकती है। जानकारी के मुताबिक, यह बूस्टर डोज उन लोगों को दी जाएगी, जिन्हें कोविशील्ड या कोवैक्सिन की दोनों डोज लग चुकी है।

भारत में वायरस फैलने की तीव्रता कम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा कि भारत में हम जो ओमिक्रॉन वैरिएंट देख रहे हैं, उसे दुनिया के किसी भी हिस्से में भी देखा जा सकता है। हमें घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन हमें यूरोपीय, उत्तरी अमेरिकी और पूर्वी एशियाई देशों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है।

डॉ. अरोड़ा ने कहा कि भारत में वायरस है, लेकिन इसके फैलने की तीव्रता कम है। अरोड़ा के मुताबिक, देश में जीनोमिक निगरानी बढ़ा दी गई है और एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की स्क्रीनिंग भी तेज कर दी गई है। सीवेज के पानी की जांच की जा रही है। हमें आने वाले हफ्ते में कोई नया वैरिएंट आने की संभावना नहीं दिख रही है।

देश में कोरोना के 1,368 एक्टिव केस
भारत में पिछले 24 घंटे में 171 नए मामले सामने आए। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 1,368 एक्टिव केस हैं। कोरोना के शुरुआती दौर से अब तक देश में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

दुनिया में कोरोना से जुड़ी मुख्य बातें

जर्मनी, बेल्जियम और लक्जमबर्ग ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि अगर जरूरी नहीं है तो लोग कुछ समय के लिए चीन न जाएं। जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने इस एडवाइजरी के पीछे चीन में आने वाले कोरोना पीक को बताया है। चीन में लूनर न्यू ईयर 21 जनवरी से शुरू हो जाएगा। ऐसे में अगले 40 दिन में देश में 200 करोड़ लोगों के आने-जाने की संभावना है। शंघाई के पुडौंग और हांगकियाओ एयरपोर्ट से 65 लाख लोगों के आने-जाने की संभावना जताई जा रही है।

दोनों एयरपोर्ट्स से 66 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स का संचालन होगा। पुडौंग एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स और पैसेंजर्स की संख्या जनवरी में 42% ज्यादा रहेगी। यहां हर दिन करीब एक हजार फ्लाइट्स लैंडिग और टेक-ऑफ करेंगी। यानी हर दिन करीब 84 हजार लोग ट्रैवल करेंगे। इधर, हांगकियाओ एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स और पैसेंजर्स की संख्या जनवरी में 46% ज्यादा रहेगी।

जापान: गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ी
जापान टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 जनवरी को 75,504 मामले सामने आए। साथ ही गंभीर लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या सोमवार के मुकाबले मंगलवार को बढ़ी है। मंगलवार को 656 नए लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इसके पहले एक्सपर्ट्स ने वॉर्निंग जारी की थी। उनका कहना है कि जापान में 15 जनवरी के बाद कोरोना के मामलों में उछाल आ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here