सेना में नौकरी करने के बाद अमेरिका कमाने गए एक पंजाबी की मौत

0
49

सेना में नौकरी से रिटायर होने के बाद अमेरिका में कमाने गए पंजाबी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। ब्लॉक नडाला के गांव टांडी दाखली (कपूरथला) के एक 53 वर्षीय व्यक्ति की सड़क हादसे दौरान मौत हो गई। इस संबंधित हादसे में मारे गए व्यक्ति के मामा मंगत सिंह ने बताया कि हमारा भांजा सुखविंदर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह सेना में 18 साल नौकरी करने के बाद सुनहरे भविष्य की तालाश में 2011 में अमरीका गया था और कैलिफोर्निया के  शहर में रह रहा था, जहां वह ट्रक चलाता था। उसका एक लड़का और लड़की पिछले 4 साल से कनाडा में स्टडी वीजा पर रह रहे थे। 

गत देर रात कनाडा में उसके लड़के ने फोन पर जानकारी दी कि पापा का अमरीका में हादसा हो गया है। उन्होंने बताया कि सुखविंदर सिंह अमरीका के उक्त शहर के होटल में खाना लेकर अपनी गाड़ी में जाने के लिए सड़क क्रास कर रहा था कि एक तेज रफ्तार कार ने फेट मार दी और वह सड़क पर गिर गया। इस दौरान एक अन्य कार उसके ऊपर से गुजर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पत्नी सुरिंदर कौर ने पति का शव भारत लाने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here