कनाडा में घर खरीदने का सपना टूटाःPM ट्रूडो ने प्रॉपर्टी खरीदने पर लगाया बैन

0
57

नए साल पर कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने भारतीयों या कहें कि खासकर पंजाबियों को बड़ा झटका दिया है। कनाडा में अब भारतीयों के साथ-साथ वहां गया कोई भी विदेशी प्रॉपर्टी नहीं खरीद सकेगा। इस फैसले का सबसे ज्यादा असर पंजाबियों पर पड़ेगा क्योंकि हर साल सैंकड़ों की गिनती में पंजाबी कनाडा जा रहे हैं और शुरूआत में वहां किराए के मकानों में रहते हैं। हालांकि ये प्रतिबंध शहरी आवासों पर लागू किया गया है। गौररतलब है कि कनाडा इससे पहले स्टडी व पीआर वीजा एप्लाई करने वालों को भी झटका दे चुकी है और बीते साल बड़ी संख्या में वीजा रिजेक्ट किए गए थे।

आवास की कमी का सामना कर रहा कनाडा

दरअसल, आवास की कमी का सामना कर रहे कनाडा ने रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने वाले विदेशियों पर प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध इस साल की शुरुआत के साथ ही शुरू हो गया। कनाडा सरकार ने इस नियम को लागू करने के साथ यह भी स्पष्ट किया है कि ये प्रतिबंध सिर्फ शहर के आवासों पर ही लागू होगा। ग्रीष्मकालीन कॉटेज जैसी प्रॉपर्टी पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

2021 में चुनावों के दौरान रखा था प्रस्ताव
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 2021 में चुनाव अभियान के दौरान ही लोगों की सुविधा के लिए प्रॉपर्टी को लेकर यह प्रस्ताव रखा था। कनाडा में बढ़ती कीमतों की वजह से कई लोग घर नहीं खरीद पा रहे। स्थानीय लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए यह फैसला लिया गया है।

घर लोगों के लिए हैं, निवेशकों के लिए नहीं
कनाडा में घर खरीदने वालों की मांग बीते कुछ समय से काफी अधिक बढ़ी है। लोग कनाडा में प्रॉफिट प्रॉपर्टी खरीदने व बेचने में लगे हैं। सरकार ने साफ किया है कि घर लोगों के लिए हैं, निवेशकों के लिए नहीं। सरकार ने गैर-कनाडाई अधिनियम के तहत रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी को खरीदने पर बैन लागू किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here